BY: एजेंसी
मुंबई: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सलमान खान ने खुद को 14 दिनों के लिए आइसोलेट कर लिया है. सलमान खान के ड्राइवर अशोक व घर के दो स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बात सामने आई है. जिसके बाद एहतियात बरतते हुए सलमान खान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. ये खबर चारो तरफ फ़ैल गयी है. वहीं ये भी खबर है कि केवल सलमान खान ने ही नहीं बल्कि पूरे खान परिवार ने खुद को 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेट कर लिया है. कोरोना पॉजिटिव निकले सलमान खान के स्टाफ मेंबर्स को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में सलमान और उनके परिवार के किसी सदस्य का कोई बयान नहीं आया है.
वहीं दबंग स्टार सलमान खान के कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर खुद आइसोलेट होने की खबर को उनके बॉडीगार्ड शेरा ने गलत बताया है। शेरा के मुताबिक सलमान बिल्कुल ठीक हैं और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। शेरा के मुताबिक सिर्फ सलमान ही नहीं, बल्कि उनका ड्राइवर अशोक भी सुरक्षित है और उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात में दम नहीं है।

गुरुवार सुबह से ही ये बात पूरे मुंबई शहर में हर तरफ चर्चा का सबब बनी रही कि सलमान खान के ड्राइवर और स्टाफ के कुछ सदस्यों को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। इसके बाद सलमान खुद ब खुद आइसोलेट हो गए। उनके साथ सलमान के परिवार ने भी खुद को 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखने का फैसला किया है। कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन, सलमान के अंगरक्षक शेरा ने सभी धुंधले बादल साफ कर दिए। शेरा ने बताया है कि सलमान तो फिल्म सिटी में ‘बिग बॉस 14’ की शूटिंग करने की तैयारी में हैं। वह आइसोलेशन में कैसे हो सकते हैं? बहुत ही जल्द वह फिल्म सिटी में अपने बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म की शूटिंग भी करेंगे। उनका ड्राइवर अशोक भी बिल्कुल ठीक है। किसी भी ड्राइवर को कुछ नहीं हुआ है। कोरोना की खबर पता नहीं कैसे फैल रही है? हो सकता है कि किसी दूसरे टीम के सदस्यों को कोरोना संक्रमण हुआ होगा और गलती से उन्हें सलमान की टीम का सदस्य समझा गया होगा! फिलहाल सलमान और उनकी टीम का कोई भी सदस्य आइसोलेशन में नहीं है, आइसोलेट होने की खबर में डैम नहीं है।