BY: एजेंसी
नई दिल्ली: आज देश में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी कर दी गयी है, जबकि विश्व में कच्चे तेल के दामों में नरमी है. जहां दिल्ली में पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ वहीं डीजल के दामों में 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. नोएडा में तो पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर तो डीजल 23 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.
बता दें इसके साथ ही शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.23 रुपये पर तो डीजल 70.68 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. इससे पहले सितंबर में पेट्रोल और जुलाई में डीजल हुआ था महंगा- इससे पहले पेट्रोल के दामों में एक सितंबर को बढ़ोत्तरी हुई थी. जो 10 सितंबर तक यथावत बनी रही इसके बाद पेट्रोल के दामों में ठहर-ठहर कर कमी हुई. जो पिछले महीने तक कुल 1 रुपये 19 पैसे की थी. वहीं दिल्ली में बीते 25 जुलाई को डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी. उसके बाद 31 जुलाई को दिल्ली सरकार ने इस पर वैट कम किया था तो यह प्रति लीटर 8.38 रुपये सस्ता हुआ था. फिर बीते 3 अगस्त से ठहर-ठहर कर इसके दाम में या तो कटौती हुई या फिर इसके दाम स्थिर रहे. इससे डीजल 3.10 रुपये प्रति लीटर और सस्ता हुआ.