BY: RAVI BHUTDA
बालोद: प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने मंगलवार को डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम संबलपुर(लो), अछोली, संजारी, रानाखुज्जी, कोबा एवं मालीघोरी पहुॅचकर नवीन धान खरीदी केंद्रो का लोकार्पण कर अपनी बधाई एवं शुभकामनाए दी। उन्होंने नवीन धान खरीदी केंद्रो के लोकार्पण के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों की सुविधा के लिए नवीन धान खरीदी केंद्रो की सौगात दी है। इससे किसानों को धान विक्रय में सुविधा होगी। नवीन सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को समय पर खाद, बीज व ऋण मिलेगा। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और उसका अधिक से अधिक लाभ उठाने उन्हें प्रेरित किया।

उन्होने कृषि विभाग की हितग्राहीमूलक योजना के तहत ग्राम मालीघोरी और ग्राम कोबा में हितग्राहियों को चना और सरसो बीज का मिनीकिट प्रदान कर लाभान्वित किया। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने ग्राम दुधली में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु पांच लाख रुपए की घोषणा की। इस अवसर पर डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डोमेंद्र भेंडिया सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और ग्रामीण उपस्थित थे।