BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी सहित डिप्टी कलेक्टरो के बीच कार्य का विभाजन किया हैं। जिसके अंतर्गत डिप्टी कलेक्टर रामसिंह ठाकुर को बालोद एसडीएम बनाया गया है। तो वही अमित कुमार श्रीवास्तव को गुरुर एसडीएम बनाया गया है। बालोद एसडीएम सिल्ली थॉमस को विभागीय जांच अधिकारी, अधीक्षक/सहायक अधीक्षक शाखा, आडिट निरिक्षम सहित विभिन्न कार्य सौंपे गए हैं। देखें सूची……




