BY: एजेंसी
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रविवार को यहां दूसरे वनडे में भारत को 51 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के शतक से चार विकेट पर 389 रन बनाये. इसके जवाब में भारतीय टीम नौ विकेट पर 338 रन ही बना सकी. कप्तान विराट कोहली (89 रन) और लोकेश राहुल (76 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली. पहले वनडे में भारत को 66 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार शतक जमाने वाले स्मिथ को प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. स्मिथ ने 64 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदर 104 रन बनाये. पहले मैच में स्मिथ ने 105 रन बनाये और उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाये. कमिंस ने 10 ओवर में 67 रन देकर भारत के तीन बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा हेजलवुड और एडम जंपा ने दो-दो विकेट लिये. हेनरिक्स और मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिले. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक बनाये. दोनों को अगर छोड़ दिया जाए तो सभी बल्लेबाजों ने निराश किया. सभी ने आते के साथ बल्ला चलाया और आउट होकर पवेलियन लौट गये.