BY: एजेंसी
मुंबई: आलिया और रणबीर के रोमांस के चर्चे चरों तरफ हैं. अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है. खबर आ रही है कि आलिया ने मुंबई में एक नया फ्लैट खरीदा है. यह फ्लैट बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के घर के पास है. आलिया के पास जुहू में एक फ्लैट है, जिसमें वह अपनी बहन शाहीन संग रहती हैं. इसके अलावा लंदन के कॉवेन्ट गार्डन में भी आलिया का फ्लैट है. उन्होंने अब नया फ्लैट बांद्रा में खरीदा है.
खबर के मुताबिक, आलिया का अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स वहीं है जहां रणबीर कपूर का अपार्टमेंट है. आलिया का नया अपार्टमेंट 2,460 स्क्वायर फीट का है. खबर है कि वास्तु पाली हिल के इस कॉम्प्लेक्स में जहां रणबीर 7वीं मंजिल पर रहते हैं वहीं आलिया 5वीं मंजिल पर रहेंगी. इस अपार्टमेंट को आलिया ने 32 करोड़ रुपये में खरीदा है. खास बात ये भी है कि यह कॉम्प्लेक्स कपूर परिवार के कृष्णा राज बंगले के पास है. इस साल के फरवरी में आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका जुहू वाला फ्लैट पहला घर था, जो उन्होंने अपने पैसों से लिया था. उन्होंने कहा था, ‘मैं इन्वेस्टिंग के बारे में ज्यादा नहीं जानती थी लेकिन अब सीख रही हूँ. मैं FD और बॉन्ड्स में इन्वेस्ट करती हूँ. म्यूच्यूअल फंड्स भी ठीक है, मुझे बताया गया है.” अपने लंदन वाले घर के बारे में आलिया ने कहा था की कॉवेन्ट गार्डन से उनकी और उनकी बहन की बड़ी यादें जुड़ी हैं, इसलिए उन्होंने 2018 में वहां घर खरीदा था.
रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि आलिया भट्ट ने अपने इस नए अपार्टमेंट की इंटीरियर डिजाइनिंग का जिम्मा शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को दिया है. साल 2016 में गौरी ने रणबीर कपूर के घर की इंटीरियर डिजाइनिंग भी की थी. घर के लक्ष्मी पूजन के लिए भट्ट परिवार ने कुछ करीबी दोस्तों को बुलाया था. इसमें करण जौहर और अयान मुखर्जी शामिल थे.