रायपुर: देश भर में घुम – घुम कर ए.टी.एम. मशीन में छेड़छाड़ कर लाखों रूपये आहरित कर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 03 सदस्य को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है । देश भर में घुम – घुम कर एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर अब तक लाखों रूपये का आहरण किये है. सभी आरोपी है मूलतः फरीदाबाद (हरियाणा) के निवासी है। गिरोह में शामिल दो आरोपी रिश्ते में सगे भाई है । आरोपी बिना गार्ड वाले एटीएम बूथ टाॅरगेट करते थे. आरोपी एटीएम मशीन का पैनल खोलने के लिए मास्टर चाबी का प्रयोग करते थे. आरोपी एटीएम मशीन में रकम आहरण का पूरा प्रोसेस कर रकम के ट्रे में आते ही कर देते है एटीएम मशीन के स्विच को बंद, जिससे बैंक एवं खाता धारक के पास नहीं रकम आहरण का मैसेज नहीं जाता था. आरोपियों के कब्जे से 03 नग मोबाईल फोन, 04 नग अगल – अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेन कार्ड एवं आधार कार्ड जप्त किया गया है.
आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली, सेजबहार एवं गुढ़ियारी में धारा 420 भादवि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है । आरोपियों द्वारा इसी तरह के तरीका वारदात के आधार पर थाना डी.डी.नगर एवं पंडरी क्षेत्र में स्थित एटीएम मशीनों में भी छेड़छाड़ कर किया गया है रकम आहरित, जिस पर थाना डी.डी.नगर एवं पंडरी में भी पंजीबद्ध किये जा रहे है अपराध आरोपियों द्वारा जिला दुर्ग के भिलाई नगर में भी इसी तरह से घटना को अंजाम दिया गया है. धमतरी एवं जगदलपुर में भी हुये एटीएम मशीन से रकम आहरण के संबंध में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि 01. प्रार्थी रूचिन खरे निवासी पचपेढ़ी नाका रायपुर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि केनरा बैक के संज्ञान में आया है कि बंैक की मिड कार्पोरेट शाखा की एटीएम मशीन से विगत सितम्बर से अक्टूबर माह में अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों द्वारा मशीन से छेडछाड करके कई संदिग्ध नगद अहरण किये गये है। मिड कार्पोरेट शाखा को अक्टूबर माह में केनरा बैंक के उच्च कार्यालय द्वारा प्राप्त हुए निर्देश व जानकारी के अनुसार शाखा की एटीएम मशीन में तीन क्रेडिट कार्डो का उपयोग करके सितम्बर एवं अक्टूबर माह में अलग-अलग समय पर कई संदिग्ध नगद आहरण किये गये है। उपरोक्त संदिग्ध नगद आहरण अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों द्वारा एक विशेष कार्य प्रणाली अपनाकर संपादित किये गये है। इसमें संदिग्ध व्यक्ति द्वारा केनरा बैंक की डएवोल्ड कम्पनी की एटीएम मशीन में अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके नगद निकासी कर प्रयास किया जाता है। जब नगद मशीन के उपरी भाग को खोलकर उसे रिसेट होने के पश्चात जब अगला आहरण किया जाता है जो मशीन रिमेट पूर्व आहरण को संदिग्ध आहरण श्रेणी में ले लेती है। इस प्रकार उपरोक्त कार्य प्रणाली द्वारा बैंक को आर्थिक क्षति पहुंचाई जाती है उपरोक्त घटना से स्पष्ट है कि अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति/व्यक्तियों द्वारा शाखा की एटीएम मशीन से छेडछाड करके बैंक तथा सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाई गयी है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 312/20 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
बता दें कि 02. प्रार्थी मनीष कुमार ने थाना सेजबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह टीचर्स कालोनी श्रीराम वाटिका रायपुर का निवासी है तथा वर्तमान में कैनरा बैंक सेजबहार में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। केनरा बैंक से लगा हुआ एटीएम क्र0 51429433 दिनांक 25.09.2020 के प्रातः 11.50 बजे से 15.02 मिनट के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त एटीएम में छेडछाड कर दस बार में 98,000 रूपये क्रेडिट कार्ड एक्सीस बैंक क्र0 5305620504885373 के माध्यम से धोखाधडी कर रकम निकाला गया है। उपरोक्त अज्ञात व्यक्ति/ व्यक्तियों द्वारा एक विशेष कार्य प्रणाली अपनाकर संपादित किया गया है। इसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैनरा बैंक की डायबोर्ल्ड कंपनी की एटीएम मशीन में अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके नगद निकासी किया गया है। जब नगद रकम मशीन से निकलने वाला होता है तब संदिग्ध व्यक्ति नगद को मशीन से लेने के बाजाय मशीन के उपरी भाग को खोल कर उसे रिसेट कर देता है और उसके पश्चात नगद लेता है इस प्रक्रिया मे मशीन रिसेट होने के पश्चात अगला आहरण किया जाता है तो मशीन रिसेट पूर्व आहरण को मशीन संदिग्ध आहरण श्रेणी में ले लेती है। इस प्रकार उपरोक्त् कार्य प्रणाली द्वारा बैंक को आर्थिक क्षति पहंुचायी जाती है। उपरोक्त घटना से यह स्पष्ट है कि अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों द्वारा शाखा की एटीएम मशीन से छेडछाड करके बैंक तथा सार्वजानिक संपत्ति को क्षति पहुचायी गई है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 213/20 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने बताया कि 03. प्रार्थिया श्रीमती सुरभि कुमारी ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह टीचर्स कालोनी श्रीराम वाटिका भवानी नगर में रहती है तथा वर्तमान में केनरा बैंक गुढियारी शाखा क्रमांक 6316 में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। केनरा बैंक से लगा हुआ, केनरा बैंक का एटीएम क्रमांक 63169842 है, दिनांक 30.09.2020 के प्रातः 8ः58 बजे से 21ः15 बजे के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त एटीएम को छेडछाड कर 16 बार 10-10 हजार रूपया कुल 1,60,000 रूपये क्रेडिट कार्ड एच डी एफ सी बैंकएवं एक्सीस बैंक का निकाल कर धोखाधडी कर रकम को हडप लिया है। उपरोक्त संदिग्ध व्यक्ति नगद आहरण अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों द्वारा एक विशेष कार्यप्रणाली अपना कर सम्पादित किया गया है। इसमें संदिग्ध व्यक्ति द्वारा केनरा बैंक की डाईबोल्ड कंपनी की एटीएम मशीन में अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके नगद निकासी किया गया है। जब नगद रकम मशीन से निकालने वाला होता है उसके पश्चात उसके पश्चात नगद रकम ले लेता है इस प्रक्रिया में मशीन रिसेट होने के पश्चात जब अगला आहरण किया जाता है, तो मशीन रिसेट पूर्व आहरण को संदिग्ध आहरण श्रेणी में ले लेती है इस प्रकार उपरोक्त कार्यप्रणाली द्वारा एटीएम मशीन को क्षति पहुंचायी है इस प्रकार अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम मशीन को छेडछाड़ कर धोखाधडी कर 1,60,000 रूपया निकासी कर लिया है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 221/20 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
अज्ञात आरोपियों द्वारा फर्जी तरीके से एटीएम से लाखों रूपये आहरित करने की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, प्रभारी सायबर सेल श्री रमाकांत साहू एवं संबधित थानों के थाना प्रभारियों को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया जाकर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा इस तरह के तरीका वारदात के आधार पर अपराध घटित करने वाले बाहरी गिरोह पर फोकस करते हुये कार्य प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा जिस – जिस एटीएम बूथ से रकम आहरण किये थे उन एटीएम बूथ सहित आसपास के सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण किया गया। अज्ञात आरोपियों द्वारा जिन बैंक खातों के एटीएम कम डेबिट/क्रेडिट कार्डो का उपयोग कर रकम आहरित किया गया था, उन कार्ड धारकों के संबंध में एक्सिस बैंक, एच डी एफ सी बैंक एवं आर बी एल बैंक से जानकारी एकत्र किया जाकर विश्लेषण किया गया। विश्लेषण के दौरान टीम को आरोपियों की लोकेशन चिन्ह्ांकित करने में सफलता प्राप्त हुई। प्राप्त लोकेशन के आधार पर टीम हरियाणा के फरीदाबाद/नेवात रवाना हुई। फरीदाबाद/नेवात में पड़ताल प्रारंभ करने पर यह सुनिश्चित हुआ कि आरोपियों द्वारा बहुत ही सर्तकता से अपनी पहचान को छिपाते हुये इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता है। कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों के फरीदाबाद के धौज क्षेत्र में उपस्थिति के संबंध में अहम सुराग प्राप्त हुआ। जिस पर टीम द्वारा कार्यवाही कर आरोपी शाहरूख खान, आसिफ खान एवं वसीम खान को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार करने के अलावा देश भर में घुम – घुम कर एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर रकम आहरित करना बताया गया। उक्त घटना के अतिरिक्त आरोपियों द्वारा इसी तरह के तरीका वारदात के आधार पर थाना डी.डी.नगर एवं पंडरी क्षेत्र में स्थित एटीएम मशीनों में छेड़छाड़ कर रकम आहरित किया गया है। जिस पर थाना डी.डी.नगर एवं पंडरी में भी अपराध पंजीबद्ध किये जा रहे है। आरोपियों द्वारा जिला दुर्ग के भिलाई नगर में भी इसी तरह से घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 03 नग मोबाईल फोन, 04 नग अगल – अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेन कार्ड एवं आधार कार्ड जप्त किये गये है। प्रकरण में आरोपी शाहरूख खान पिता ईकराम खान निवासी धसेरा मेवात फरार है। आरोपियों द्वारा दिल्ली, हरियाणा के पंचकुला, सागर (म.प्र.), राजस्थान और अन्य राज्यों में भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम दिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
तरीका वारदात – आरोपियान एटीएम बूथ में प्रवेश कर सर्वप्रथम एटीएम मशीन के पैनल को मास्टर चाबी से खोल देते है तथा एटीएम कार्ड को मशीन में डालकर रकम आहरण का पूरा प्रोसेस करते है जैसे ही रकम मशीन के ट्रे में आता है उसी दौरान आरोपियान मशीन के पैनल के अंदर हाथ डालकर स्विच बंद करते देते है, जिससे रकम आहरण का मैसेज संबंधित बैंक/खाता धारक के पास नहीं जाता है। इस तरह से आरोपी आसानी से नगदी रकम प्राप्त कर लेते है।
गिरफ्तार आरोपी :
- शाहरूख खान पिता सहाबुद्दीन खान उम्र 25 साल निवासी ग्राम धौज थाना धौज जिला फरीदाबाद (हरियाणा)।
- आसिफ खान पिता सहाबुद्दीन खान उम्र 22 साल निवासी ग्राम धौज थाना धौज जिला फरीदाबाद (हरियाणा)।
- वसीम खान पिता हनीफ खान उम्र 18 साल निवासी ग्राम धौज थाना धौज जिला फरीदाबाद (हरियाणा)।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में साबयर सेल से उप निरीक्षक अमित कश्यप, प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, कुलदीप द्विवेदी, आर. जसवंत सोनी, अभिषेक सिंह, दिलीप जांगड़े, संतोष सिन्हा एवं नितेश राजपूत की विशेष भूमिका रहीं।