BY: RAVI BHUTDA
बालोद: खाद्य विभाग में थोक में तबादले हुए हैं। बालोद सहायक खाद्य अधिकारी विजय किरण का सूरजपुर और खाद्य निरीक्षक हेमा नाग का महासमुंद व कु. सरस्वती का गरियाबंद तबादला हुआ हैं। वही जशपुर से सुधरी खेस का बालोद, सूरजपुर से जानकीशरण कुशवाह का बालोद खाद्य निरीक्षक के पद पर तबादला किया गया हैं।


