BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में कोविड-19 टीकाकरण और कोल्ड चेन की तैयारियों के संबंध में कार्ययोजना पर चर्चा की गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एसके सोनी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रथम चरण में जिला स्तर पर कार्यरत सभी स्वास्थ्य अमलों का टीकाकरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग, शासन से पंजीकृत निजी चिकित्सालयों, महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े कर्मचारियों एवं मितानिनों सहित कुल 5 हजार 164 लोगों का डाटाबेस तैयार किया गया है। कलेक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण हेतु जिले में कुल 30 कोल्ड चेन पाइंट के कोल्ड चेन उपकरण में तापमान निगरानी, लाॅजिस्टिक की उपलब्धता एवं वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जेपी मेश्राम, सिविल सर्जन डाॅ.एसएस देवदास, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ.भूमिका वर्मा, डाॅ. संजीव ग्लेड आदि मौजूद थे।