BY: एजेंसी
मुंबई: सैफ अली खान जो की ‘आदिपुरुष’ में लंकेश की भूमिका में हैं। साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर जबरदस्त उत्साह है. बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही आदिपुरुष को लेकर हर कोई काफी उत्साहित है. फिल्म में सैफ अली खान लंकेश बन सभी को खौफ जदा करने के लिए तैयार दिख रहे हैं. इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सैफ अली खान ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके कारण वह चर्चा में हैं. हाल ही में सैफ अली खान ने अपने इस किरदार पर को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है. इस इंटरव्यू में रावण के किरदार के बारे में बोलते हुए सैफ अली खान ने कहा है, ‘एक राक्षस राजा का किरदार निभाना काफी दिलचस्प है, लेकिन ये इतना भी क्रूर नहीं है.’ खुद सैफ अली खान भी लंकेश के रोल के लिए खास तैयारी कर रहे हैं.
सैफ अली खान का लंकेश बनना फिल्म को ज्यादा इंट्रेस्टिंग बना रहा है. तानाजी में निगेटिव रोल प्ले कर अपनी काबिलियत साबित कर चुके सैफ अली खान का लंकेश बनना फिल्म को और बड़ा बना रहा है. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सैफ ने बताया है कि वे इस रोल के लिए उत्साहित हैं. वे कहते हैं- ऐसे राक्षस को प्ले करने में मजा आएगा. हम इस किरदार को थोड़ा मजेदार बनाएंगे, हम समझाने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्यों रावण ने सीता का अपहरण किया था. हम हर चीज का स्पष्टीकरण देंगे. सैफ मानते हैं कि लंकेश का किरदार निभाते समय वे बदले की भावना को लगातार याद रखेंगे. लंकेश का वो पहलू निखरकर आना बहुत जरूरी है. अब सैफ ने इस फिल्म पर तैयारी तो शुरू कर दी है, लेकिन उनका लुक या फिर कोई पोस्टर रिलीज नहीं किया गया है. वैसे आदिपुरुष में राम बने प्रभास को उनकी सीता भी मिल गई है. इस मेगाबजट फिल्म में एक्ट्रेस कृति सेनन को सीता का रोल ऑफर किया गया है. खबरों की माने तो कृति ने इस रोल के लिए हां बोल दिया है. पहले सीता के रोल के लिए बाहुबली की देवसेना उर्फ अनुष्का शेट्टी के नाम पर चर्चा चल रही थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने इस बड़े रोल के लिए कृति सेनन को चुना. इससे पहले पानीपत जैसी पीरियड फिल्म में भी कृति अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं.