BY: RAVI BHUTDA
बालोद: शनिवार को कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत बालोद की सभापति ललिता पीमन साहू ने ग्राम टेंगना बरपारा, धनोरा व कपरमेटा में शासन के विभिन्न योजनान्तर्गत पात्र कृषकों को दलहन चना, मूंग बीज के साथ स्पेयर का वितरण किया। इस अवसर पर सभापति के साथ ग्राम टेंगना बरपारा के सरपंच पंवर सिंह यादव, कपरमेटा के सरपंच झाड़ू राम नागवंशी, क्षेत्र के सम्मानित कृषक गंगदेव सोरी, दाऊ लाल गंजीर, अभय राम साहू, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी खेंगर जी, संबंधित ग्राम के ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी,संबंधित ग्राम के पंचगण, सचिव गण सहित सम्मानित कृषकजन उपस्थित रहे।