BY: RAVI BHUTDA
बालोद: अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राम सिंह ठाकुर के अध्यक्षता में शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में विकासखण्ड स्तरीय टाॅस्क फोर्स की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में कोविड-19 टीकाकरण के लिये कोल्ड चैन की तैयारियों व कोरोना जाॅच सैम्पल बढ़ाने के संबंध में कार्य योजना पर चर्चा की गई। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एसके सोनी द्वारा जानकारी दिया गया कि शासन के निर्देशानुसार प्रथम चरण में विकासखण्ड स्तर कार्यरत सभी शासकीय एवं निजि स्वास्थ्य अमलों का टीकाकरण किया जाएगा, विकासखण्ड के स्वास्थ्य कर्मचारियों/अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े कर्मचारियों व मितानिनों सहित कुल 802 लोगों का डाटाबेस तैयार किया गया हैं। अनुविभागीय अधिकारी रामसिंह ठाकुर बालोद द्वारा कोविड-19 टीकाकरण हेतु विकासखण्ड बालोद में कुल 06 कोल्ड चैन पाइंट स्थापित है, पर कोल्ड चैन उपकरण में तापमान निगरानी, लाजिस्टिक की उपलब्धता एवं वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने निर्देश दिये तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नगरपालिका व जनपद पंचायत के अधिकारियों को सैम्पल जाॅच बढ़ाने के लिये कर्यायोजना बनाने हेतु निर्देशित किये।विकासखण्ड स्तरीय टाॅस्क फोर्स बैठक में तहसीलदार श्रीमती रश्मि वर्मा, नायब तहसीलदार मनोज भारद्वाज, नायब तहसीलदार कु.चाॅदनी देवांगन, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कु. सीमा सिंह, समाज शिक्षा संगणक जनपद पंचायत चम्पेश्वर यदु, राजस्व निरीक्षक बीएल डड़सेना, सहा.विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार यादव, मोहम्मद सलीम सिद्दकी, उपस्थित थे।