BY: RAVI BHUTDA
बालोद: राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के बालोद नगर आगमन में जिले के भाजपा नेताओ व कार्यकर्ताओं ने जोशिला अंदाज में भव्य स्वागत किया। खास तौर पर जिले के भाजपा महिला कार्यकताओं की भीड़ व उत्साह देखने को मिला। सरोज पांडेय का कार से उतरते ही उन्हें सामने देख भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता व गुलाब के फूल भेंट करते हुए स्वागत किया। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए कृषि बिल का समर्थन करते हुए कांग्रेसियों द्वारा किये जा रहे है किसान आन्दोल को लेकर भ्रामक प्रचार के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि लंबे अंतराल के बाद किसानों के हित के लिए बनाया गया कृषि बिल को कानून के तौर पर परिवर्तन किया गया है, अन्य दल राजनीति करते हुए इसका विरोध कर रहे है किसानों के हित के लिए यह कृषि कानून लाया गया है लेकिन किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन करना आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि जब कृषि कानून बन रहा था तब विपक्ष दल विरोध नही किया लेकिन अब क्यों विरोध किया जा रहा है। कृषि बिल किसानों के हिट का है किसानों के समर्थन का है। भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि घोषणा पत्र भूपेश सरकार बहुत सारी बाते कही थी घोषणा पत्र में जो कहा गया वह पूरी नही हुई। छत्तीसगढ़ में किसान आत्महत्या करने लगे है जबकि इससे पूर्व रमन सिंह के सरकार में 15 सालों तक किसान द्वारा आत्महत्या करने की घटना नही सुने है।
खेलना और नाचना बंद करे भूपेश सरकार: सरोज पांडेय
सरोज पांडय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में जो परिस्थितियां है वो बेहद ही खराब है जो व्यवस्था देने चाहिए वो नही दे रहे है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार बीते दो साल तक कभी बिहार घूमने में तो कभी महोत्सव में समय बिता दिए राउत नाच नाचने और लटटू (भौंरा) चलाने में ही समय बिता रहे है। किसानों की क्या दशा है इसकी खबर ही नही है किसान परेशान है और यह महोत्सव ही मना रहे है। उन्होंने कहा कि खेलना और नाचना बंद करना चाहिए और कुछ अच्छी शुरुआत करनी चाहिए।
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के स्वागत में तथा ज्ञापन शौपने के दौरान प्रमुख रूप से भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश यादव, कृष्णकांत पवार, मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर , प्रेम साहू , पवन साहू, सुरेंद्र देशमुख, लेखराम साहू, अशवन बारले, बीरेंद्र साहू, प्रीतम साहू, कृतिका साहू, छगन देशमुख, अरुण साहू, सन्तोष कौशिक, तोमन साहू सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।