BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ग्राम पाकुरभाट के कोविड केयर सेंटर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहा मरीजों से बातचीत कर हालचाल जाना। कलेक्टर ने मरीजों से प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी वयक्त की और आवश्यक व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कोविड केयर सेंटर में मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। मरीजों को समय पर चाय, नाश्ता, भोजन, दवाई उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी कर रहे स्टाफ मरीजो के साथ संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करें। कलेक्टर ने मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याए भी सुनी और आश्वस्त किया कि उन्हें अच्छी व्यवस्था उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, एसडीएम आरएस ठाकुर, तहसीलदार श्रीमती रश्मि वर्मा आदि मौजूद थे