अरुण पटेल
भाजपा और कांग्रेस नेताओं में एक दूसरे को चीन का एजेंट बताने को लेकर तकरार चल रही है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए पूछा है कि कमलनाथ है स्पष्ट करें कि वह भारतीय हैं या चीनी एजेंट क्योंकि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से राशि मिलने के मामले में उनकी बड़ी भूमिका रही है। वहीं प्रभात झा पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने आरोप लगाया है कि चीन के एजेंट होने का काम तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। इस मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर तकरार हो रही है।
उधर 24 विधानसभा के होने वाले उपचुनावों में ग्वालियर चंबल संभाग में दलित मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या को देखते हुए कांग्रेस ने दलित नेता फूल सिंह बरैया को अपना चेहरा लगभग बना दिया है ताकि दलितों के बीच पार्टी की पकड़ और मजबूत की जा सके। बरैया ने भी भांडेर से उपचुनाव कांग्रेस टिकट पर लड़ने के लिए अपनी सहमति दे दी। कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में आने वाले नेताओं के कारण भाजपा में कहीं-कहीं असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। नाराज नेताओं को मनाने का सिलसिला चल रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता और पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने दमोह में भाजपा सरकार को समर्थन दे रही बसपा विधायक रामबाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो रामबाई ने भी पलटवार करने में देर नहीं की। मलैया ने प्रदर्शन करते हुए इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा है।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने चीन से मदद लेने और उसकी मदद करने के आरोप राहुल गांधी और कमलनाथ पर लगाते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री नाथ चीनी एजेंट हैं। झा ने यह आरोप भी लगाया कि कमलनाथ केंद्रीय वाणिज्य मंत्री के तौर पर चीन के एजेंट बनकर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चीन के लिए आयात शुल्क कम करके उस राशि को बाद में राजीव गांधी फाउंडेशन जमा किया गया। यह चीन भक्ति राष्ट्रभक्ति के सामने घुटने टेकने वाली है। झा ने कहा कि इस संबंध में देश के पत्रकारों ने आज बड़ा खुलासा किया है। झा ने कहा कि इस समय भारत चीन के बीच तनातनी चल रही है और ऐसे समय में राहुल गांधी और कांग्रेस के लोग बयान दे रहे हैं और तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। झा ने कहा है कि यदि कमलनाथ ने खुलासा नहीं किया तो देश भर में गांव-गांव शहर-शहर इस बारे में लोगों को बताया जाएगा। झा ने आभास दे दिया है कि भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस की तगड़ी घेराबंदी करेगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी.डी. शर्मा ने कहा कि भाजपा कल पूरे प्रदेश में कमलनाथ का पुतला दहन करेगी
प्रदेश कांग्रेस की मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने आरोप लगाया है कि प्रभात झा के सारे आरोप झूठे हैं और चीन के एजेंट का काम तो शिवराज ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रभात झा की मानसिक स्थिति हम समझ सकते हैं, जबसे उनके कट्टर विरोधी ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है तब से ही झा बेचैन हैं और उसी बौखलाहट में इस प्रकार के बयान दे रहे हैं। सलूजा ने कहा कि झा तो सिंधिया पर लगातार भूमाफिया होने के आरोप लगाते रहे हैं। सलूजा ने कहा कि झा कमलनाथ की बरसों पुरानी जब वे मंत्री थे उस समय की बातों को छोड़कर पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चीन यात्राओं और वहां प्रदेश में निवेश और योजनाओं में सहायता को लेकर किस प्रकार की गुहार चीन में जाकर लगाई उसे भी देख लें और 26 जून 2016 को शिवराज ने जो ट्वीट किया था उसे देखने के बाद झा कमलनाथ की जगह शिवराज को चीनी एजेंट बनाने बताने लगेंगे।
बरैया का दावा भांडेर से लड़ेंगे चुनाव
भांडेर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार होने की का दावा करते हुए फूल सिंह बरैया ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं ने उनसे चुनाव लड़ने का कहा है और अब उन्हें चुनाव लड़ना है। बरैया ने कहा कि वे जरुर चुनाव लड़ेंगे क्योंकि ऐसा न करने पर क्षेत्र के लोगों में निराशा होगी। बरैया ने कहा कि कांग्रेस यदि उन्हें राज्यसभा में भेजने का संदेश देती तो पार्टी में बड़ा तूफान खड़ा हो जाता। मैं कांग्रेस के उस नजरिए से सहमत हूं कि दिग्विजय सिंह बड़े नेता हैं और राज्यसभा में मुझसे बेहतर उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हम लोगों को महत्व दिया तो ग्वालियर चंबल संभाग की सभी 16 सीटों पर कांग्रेस को जिता कर लाएंगे। बहुजन संघर्ष दल के भविष्य के बारे में उनका कहना है कि कांग्रेस प्रवेश के बाद उसका कोई अस्तित्व नहीं है।
भंवर सिंह शेखावत को मनाने में जुटे मोघे
पिछले विधान सभा चुनाव में बदनावर के बागी नेता राजेश अग्रवाल को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा वापस भाजपा में लाए जाने से भाजपा नेता भंवर सिंह शेखावत ने नाराज हैं। शेखावत के तेवरों को देखकर भाजपा भी सकते में है। भंवर सिंह शेखावत को मनाने की जवाबदारी वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सांसद इंदौर के पूर्व महापौर तथा बदनावर विधानसभा सीट के भाजपा प्रभारी कृष्ण मुरारी मोघे को दी गई है। मोघे ने शेखावत को मनाने के प्रयास प्रारंभ कर दिए। मोघे ने कहा कि उनकी इस मामले में शेखावत से चर्चा हुई है और उम्मीद है कि जल्द ही भी बदनावर में जवाबदारी संभाल लेंगे। मोघे ने कहा कि भंवर सिंह शेखावत की पीड़ा स्वाभाविक है लेकिन वर्तमान हालात में राजेश अग्रवाल के बीजेपी में वापस आने से यहां अनुकूल वातावरण बना है। मोघे ने दावा किया कि बीजेपी सौ प्रतिशत बदनावर सीट जीतेगी क्योंकि यहां राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की अच्छी पैठ है।