BY: एजेंसी
नई दिल्ली: अचानक से देश में मौसम में बदलाव आया है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, वहीं शनिवार सुबह दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हुई। इससे एक दिन के अंदर ही कई जगहों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट आ गयी है। दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 11.33 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 25.08 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है। इसके चलते लोगों को खासकर वाहन चालकों को परेशानी पेश आ रही है। कोहरे की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 से भी कम हो गई है। घने कोहरे के चलते दिल्ली के साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पलवल, रेवाड़ी के साथ नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में वाहन चालक सड़कों पर धीमी गति चल रहे हैं। लोग सड़कों पर अपनी सुरक्षा के मद्देनजर फॉग लाइट जलाकर सफर कर रहे हैं।
सर्दी का सितम धीरे-धीरे कई जगह पर दिखने लगा है। कहीं कोहरा तो कहीं दिन और रात के वक्त गलन शुरू हो गई है। ऐसे इलाकों में सर्द हवाएं भी चलना शुरू हो चुकी हैं। लखनऊ स्थित मौसम केंद्र की ओर से बताया गया,अगले तीन घंटे में बारिश/गर्जना और बिजली चमक सकती है। ऐसा गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, रामपुर और आसपास के जिले में भी हो सकता है।