BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने वर्चुअल मैराथन में हिस्सा लिया। श्री महोबे ने रविवार की सुबह तांदुला जलाशय के समीप वन क्षेत्र में सुरम्य वातावरण के बीच वर्चुअल मैराथन किया। उन्होंने टीशर्ट पहनकर दौड़ लगाई। जिले के सभी हिस्सों में हर वर्ग और उम्र के लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई। वर्चुअल मैराथन में शामिल होने के बाद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले की जनता और उनका स्वाभिमान दौड़ रहा है। आप भी दौड़े।