दुर्ग: श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था के प्रयास से दुर्ग के समोदा गाँव मे निवासरत रामविलास निषाद को आर्टिफिशयल पैर लगवाया गया। श्रुति फाउंडेशन की संस्थापिका श्रीमती नीतू श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि 2019 में निषाद जी मजदूरी का काम करते हुए इमारत की चौथी मंजिल से नीचे गिर गए थे। इन्हें काफी चोट आई और एक पैर भी खोना पड़ा। पर ऊपर वाले कि दया से उनकी जान बच गई। जब संस्था को इनकी जानकारी प्राप्त हुई तब संस्था इनके सहायता के लिए आगे आई।

इस काम मे लोकेश कावड़िया महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस ऑर्गनाइजेशन रायपुर ने अपना पूर्ण सहयोग श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था को दिया।

श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था की संस्थापिका श्रीमती नीतू श्रीवास्तव संस्था के सदस्य श्रीमती शकुंतला देवांगन,नीलू श्रीवास्तव, मनीष अग्रवाल के साथ रामबिलास निषाद के घर एक छोटी सी भेंट संस्था की तरफ से कंबल, कपड़े और मिठाई लेकर पहुंची और निषाद परिवार के साथ कुछ समय आपसी बातें करके व्यतीत किए और निषाद परिवार को शुभकामनाएं दी कि आप लोगों का जीवन पहले जैसे खुशियों से भर जाए।

संस्थापिका श्रीमती नीतू श्रीवास्तव ने जनता से अपील कि आप सभी से कहना चाहुगी की आप के आस पास भी अगर एसे लोग हो, तो जरूर एसे लोगो के लिए आगे आइये या हमे जानकारी दीजिये।

