BY: RAVI BHUTDA
बालोद: जिले का सबसे विवादित मवेशी एवं आम बाजार एक बार से सुर्खियों में हैं। ग्राम करहीभदर में सप्ताहिक आम बाजार में पंचायत की संलिप्ता से ठेकेदार द्वारा सब्जी सहित अन्य बाजार विक्रेताओं से अनाप शनाप वसूली की जा रही हैं। स्तिथि यह हैं कि ठेकेदार द्वारा डरा धमकाकर निर्धारित दर से ज्यादा अवैध रूप से वसूली की जा रही हैं। दरअसल बालोद विकासखण्ड के ग्राम करहीभदर में प्रत्येक मंगलवार को लगने वाले आम बाजार में पंचायत की संलिप्ता से ठेकेदार द्वारा सब्जी पसरा एवं अन्य विक्रेताओं से अनाप शनाप वसूली की जा रही हैं। आलम यह है कि ठेकेदार द्वारा डरा धमकाकर अवैध वसूली की जा रही हैं। अगर कोई विक्रेता ठेकेदार द्वारा मांगी गई राशि देने से इंकार करता है तो अगले बार से उसे पसरा/दुकान लगाने मना किया जा रहा हैं। जिसपर पंचायत भी मौन साधे हुए हैं। वही सूत्रों की माने तो आम बाजार से वसूली गई राशि सीधे सरपँच के जेब मे जा रही हैं। इतना ही नही ठेकेदार द्वारा कई विक्रेताओं को बिना रशीद दिए ही अवैध रूप से वसूली की जा रही हैं। जो कि एक आपराधिक श्रेणी में आता है। बताया जाता है कि किसी भी प्रकार का ठेका अब तलक पंचायत द्वारा नही किया गया हैं। बावजूद पंचायत के कुछ पंच द्वारा ठेकेदार से मिलीभगत कर अवैध रूप से वसूली की जा रही हैं। जो सीधे सरपँच, कुछ पंच, सचिव एवं ठेकेदार की जेब मे जा रही हैं।