BY: एजेंसी
नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के एक दिन के दौरे पर हैं. कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने कच्छ के कृषक समुदाय के अलावा गुजरात के सिख किसानों से भी मुलाकात की. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने इस दौरान कच्छ में शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि आज कच्छ में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ में धोरडो के किसानों और कलाकारों के साथ संवाद भी किया. मुख्य कार्यक्रम से पहले उन्होंने कच्छ के किसानों के साथ चर्चा भी की. भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बसे सिख किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद के लिए आमंत्रित किया गया है. कच्छ की लखपत तालुका में और इसके आसपास मिलाकर करीब 5,000 सिख परिवार रहते हैं.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजकल दिल्ली के पास किसानों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि कृषि सुधारों को लेकर काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी कि किसानों को अपनी उपज कहीं भी बेचने की छूट हो. लेकिन अब विपक्ष में बैठे लोग किसानों को गुमराह करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत रेन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में दुनिया में चौथे नंबर पर है. इसके अलावा जलवायु परविर्तन के क्षेत्र में भारत पूरी दुनिया को दिशा दिखा रहा है. मोदी ने कहा कि पिछले 20 सालों में गुजरात ने कई सारी किसानों के हित वाली योजनाएं लागू की हैं. गुजरात उन शुरुआती राज्यों में था जहां पर सोलर एनर्जी को मजबूत करने के लिए काम किया गया.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत रेन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में दुनिया में चौथे नंबर पर है. इसके अलावा जलवायु परविर्तन के क्षेत्र में भारत पूरी दुनिया को दिशा दिखा रहा है.
- पीएम मोदी ने कहा एक समय था जब गुजरात के लोगों की मांग थी कि कम से कम रात में खाना खाते समय तो बिजली मिल जाए. आज गुजरात देश के उन राज्यों में से है, जहां शहर हो या गांव, 24 घंटे बिजली सुनिश्चित की जाती है.
- प्रधानमंत्री ने कहा आज कच्छ देश के सबसे तेज़ी से विकसित होते क्षेत्रों में से एक है. यहां की कनेक्टिविटी दिनों दिन बेहतर हो रही है.- पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में सरदार वल्लभभाई पटेल को भी श्रद्धांजलि दी. आज सरदार पटेल की पुण्यतिथि है.
- पीएम मोदी ने कहा कि खावड़ा में रिन्यूएबल एनर्जी पार्क हो, मांडवी में डेसालिनेशन प्लांट हो, और अंजार में सरहद डेहरी के नए ऑटोमैटिक प्लांट का शिलान्यास, तीनों ही कच्छ की विकास यात्रा में नए आयाम लिखने वाले हैं. इसका बहुत बड़ा लाभ यहां के मेरे आदिवासी भाई-बहनों, यहां के किसानों-पशुपालकों, सामान्य जनों को होने वाला है
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि कभी वीरान रहने वाला कच्छ आज पर्यटकों से गुलजार है.
- प्रधानमंत्री मोदी बोले- कुछ लोग कहते थे कि कच्छ में विकास नहीं हो सकता, कच्छ में आज नई ऊर्जा का संचार हो रहा है.