BY: RAVI BHUTDA
बालोद: जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी के 4 अलग-अलग प्रकरणों में पुलिस ने 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की हैं। आरोपियों के पास से चोरी की गई सामानों को भी जब्त कर लिया गया हैं। मामले का खुलासा गुरुवार को कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता आयोजित कर किया गया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में अपराधों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जिले की पुलिस लगातार अपराधियो पर नकेल कस रही हैं। दल्लीराजहरा
नगर पुलिस अधीक्षक अब्दुल अलीम खान के निर्देशन में निरीक्षक टीएस पटटावी सहित टीम ने चोरी के 4 प्रकरणों में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की हैं।
केस 1-
दल्लीराजहरा थाना अंतर्गत अपराध क्र-436/2020 धारा 457, 380 भादवि- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अजय कुमार कुकरेजा पिता कन्हैया लाल कुकरेजा (वर्ष43) साकिन वार्ड न.2 मेन रोड चिखलाकसा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 दिसंबर की रात्रि 20ः30 से 14 दिसंबर के 22ः30 बजे के मध्य अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के घर का दरवाजा का ताला तोडकर आलमारी में रखे 1 जोडी सोने का कंगन एवं नगदी रकम 21 हजार रू कुल कीमती 90 हजार रू की चोरी कर ले गया है। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गर्दान में, नगर पुलिस अधीक्षक अब्दुल अलीम खान के निर्देशन में निरीक्षक टीएस पटटावी, महिला प्रधान आरक्षक लता तिवारी, आरक्षक दीपक वानखेडे, थामसन पीटर, यामाचरण, कोमल साहू ,ओम प्रकाश साहू के टीम द्वारा लगातार संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी। कि इस दौरान संदेही उमा वर्मा पिता रामदास वर्मा (वर्ष40) निवासी वार्ड क्र.-24 न्यू बस स्टैण्ड दल्लीराजहरा से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी उमा वर्मा से चोरी की मारूका 2 नग सोने का कंगन एवं नगदी रकम 15 हजार रू की जप्ती की गई है।

केस 02-
दल्लीराजहरा थाना अंतर्गत अपराध क्र-503/2020 धारा 379 भादवि, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया. साकिन वार्ड-7 दल्लीजहरा का मोबाईल किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर 13 नवम्बर को अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान विवेचक सउनि संजीवन साहू हमराह आरक्षक प्रहलाद कुर्रे द्वारा विधि से संर्घारत बालक से मोबाईल जप्त किया गया।

केस 03-
दल्लीराजहरा थाना अंतर्गत अपराध क्र-466/2020 धारा 380 भादवि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी भुपेन्द्र साहू पिता गुलाब राम साहू (वर्ष 23) साकिन वार्ड न. 26 अनिल प्रेस के पीछे राजहरा में 15 अक्टूबर के रात्रि घर मे मोबाईल किमती 10 हजार 990 रू को चार्ज में लगाया था। जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर दिनांक 16 अक्टूबर को अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान विवेचक सउनि संजीवन साहू हमराह आरक्षक प्रहलाद कुर्रे को अज्ञात आरोपी के पतासाजी में नयापारा रवाना किया गया था। जिसमें संदेही आरोपी किान गिलहरे पिता सुखेलाल गिलहरे (वर्ष 35) साकिन नयापारा राजिम थाना गोबरा नयापारा राजिम जिला रायपुर का पता कर उसके कब्जे से विवो कंपनी का मोबाईल किमती 10 हजार 990 रू जप्त कर आरोपी को 16 दिसम्बर को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल पर भेजा गया।
केस 04-
दल्लीराजहरा थाना अंतर्गत अपराध क्र-472/2020 धारा 380 भादवि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विनोद कुमार पिता रजनू राम धनकर (वर्ष 23) साकिन ग्राम कुसूमकसा थाना राजहरा द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी 18 नवंबर को अपना मोबाईल रियल मी-2 कीमती 5 हजार रू जिसे अनिल जेठवानी फुट हाउस दुकान में चार्जिग में लगाया। जिसे कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध क्र 427/2020 धारा 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में संदेही रूप गोरे पिता हन्सु गोरे (वर्ष 24) साकिन ग्राम पथराटोला को चोरी के मोबाईल के साथ 13 दिसम्बर को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।