BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा और वन मण्डल अधिकारी मयंक पाण्डेय के साथ गुरुवार को डौण्डी विकासखण्ड के हाथियों के विचरण से प्रभावित ग्राम लिमऊडीह का दौरा किया। कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा कर बुधवार की रात हाथियों के विचरण के दौरान ग्राम के लगभग 17 वर्षीय युवक डोमेन्द्र सिंह ध्रुर्वे की हुई मौत की घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि हाथियों के समस्या से निपटने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। उन्होंने कहा कि गाॅव के आसपास हाथियों के विचरण की जानकारी पर घर से बाहर न जाए, तत्काल वन विभाग को सूचित करें। वनमण्डल अधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया कि मृतक के परिजन को 25 हजार रूपए सहायता राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि हाथी प्रभावित ग्रामों में दो-दो टार्च और दो-दो मशाल उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि हाथियों के विचरण से हुए फसलों के नुकसान का मुआवजा राशि भी प्रदान किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने ग्रामीणों से कहा कि हाथियों को किसी प्रकार न उकसाए, हाथियों से दूर रहें। इस अवसर पर एसडीएम ऋषिकेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक पीयूष सोनी, अनिल सुथार सहित ग्रामीण मौजूद थे।