BY: RAMIZA PARVEEN
रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डाॅ शिवकुमार डहरिया ने शताब्दी नगर में निर्माणाधीन उद्यान परिसर में 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित 140 मीटर लंबाई सीसी रोड का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। डाॅ डहरिया ने इस अवसर पर कहा कि सीसी रोड बनने से शताब्दी नगर के आम नागरिकों को आवागमन में बहुत सहूलियते होंगी। रिंग रोड से सीसी रोड के माध्यम से आसानी से शताब्दी नगर पहुचा जा सकता है।