BY: एजेंसी
मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई यूनिट बॉलीवुड में ड्रग्स से जुड़े मामलों की जांच में जुटी है. जुलाई 2019 में बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर के घर जो हाउस पार्टी हुई थी, सोशल मीडिया पर उससे जुड़ा वीडियो वायरल हो गया था. अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इससे जुड़े मामले में एनसीबी में इस वीडियो की शिकायत भी की थी. उन्होंने करण जौहर पर आरोप लगाया कि वे बॉलीवुड ड्रग कार्टेल के किंग हैं.
इस शिकायत को आधार बनाते हुए बुधवार की शाम एनसीबी ने करण जौहर को एनडीपीएस की धारा 67 (B) के तहत नोटिस भेज, पार्टी से जुड़े वीडियो और वीडियो जिस मोबाइल से या फिर जिस कैमरे से बनाया गया था उसे एजेंसी के सामने लाने को कहा. हालांकि, एनसीबी के किसी भी मामले में करण जौहर संदिग्ध नहीं हैं. वायरल हुए पार्टी के वीडियो को खुद करण जौहर ने शूट किया था, जिसमे रणबीर कपूर, मलाइका अरोड़ा , वरुण धवन, विक्की कौशल, जोया अख्तर, अयान मुखर्जी, अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े सितारे नजर आ रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद करण जौहर ने अपना आधिकारिक बयान जारी किया था और कहा, ”मैं न तो ड्रग्स लेता हूं और ना ही इसे प्रमोट करता हूं. साथ ही ये भी कहा कि उनके घर 28 जुलाई 2019 को पार्टी हुई थी पर ड्रग्स का इस्तेमाल वाली बात पूरी तरह से गलत है. ड्रग्स से जुड़े मामलों में से एक मामले की जांच के दौरान एनसीबी ने करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के पूर्व कार्यकारी प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को हिरासत में लिया था.
एनसीबी के सूत्रों की मानें तो इस नोटिस के अनुसार करण जौहर को खुद आने की जरूरत नहीं है बल्कि वह अपने किसी प्रतिनिधि को भी सारी जानकारी के साथ एनसीबी के दफ्तर भेज सकते हैं. एनसीबी ने बताया कि शुक्रवार को करण जौहर की लीगल टीम एनसीबी के कार्यालय आयी थी और पार्टी से जुड़े सवालों के जवाब दिए. इस नोटिस के बाद शुक्रवार को करण जौहर के वकील राघव गुप्ता एनसीबी के कार्यालय पहुंचे और अपनी बातें जांच अधिकारियों के सामने रखी. सूत्रों की मानें तो करण जौहर के वकील ने किसी भी तरह संतोषजनक उत्तर नहीं दिया है.