BY: काशी
अम्बागढ़ चौकी: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के आव्हान पर भाजपा मंडल अम्बागढ़ चौकी में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे प्रथम दिवस 17 दिसंबर एवं द्वितीय दिवस 18 दिसंबर को प्रदेश संगठन द्वारा नियुक्त वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया. इस प्रशिक्षण में लगभग 170 कार्यकर्ताओं ने अपना पंजीयन कराया। वक्ताओं ने निम्नलिखित विषयो पर अपना वक्तव्य दिया।

प्रथम दिवस :
- 2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव भारतीय जनता पार्टी एवं हमारा दायित्व:
प्रमुख वक्ता दिनेश गांधी,अध्यक्षता दिलीप वर्मा। - सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत का संकल्प:
मुख्य वक्ता सचिन सिंग बघेल,अध्यक्षता हीरेन्द्र साहू। - आज के भारत की वैचारिक मुख्य धारा हमारी विचारधारा:
मुख्य वक्ता प्रदीप गांधी,अध्यक्षता जनाब आदिल अहमद। - भाजपा का इतिहास एवं हमारा विकाश:
मुख्य वक्ता चन्द्रिका प्रसाद डड़सेना,अध्यक्षता दिलीप गुप्ता । - हमारी कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका:
मुख्य वक्ता शशिकांत द्विवेदी,अध्यक्षता श्रीमती कमलेश सारस्वत ।

द्वितीय दिवस:
- हमारा विचार परिवार:
मुख्य वक्ता संतोष अग्रवाल,अध्यक्षता राजेश सिंघी। - हमारी कार्य पद्धिति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका:
मुख्य वक्ता संजीव शाह,अध्यक्षता श्रीमती गीता घासी साहू। - भाजपा में हमारा आचरण,कृषि बिल एवं किसान आंदोलन:
मुख्य वक्ता दिलीप वर्मा,अध्यक्षता श्रीमती गायत्री सिंह । - व्यक्तित्व विकास:
मुख्य वक्ता सावन वर्मा,अध्यक्षता राजेश जैन गुजराती। - सोशल मीडिया का उपयोग:
मुख्य वक्ता रविन्द्र सिंह,अध्यक्षता अरुण यादव। - प्रदेश भाजपा सरकार की सफलता/कांग्रेस सरकार की विफलता/राज्य की राजनैतिक पृष्ठभूमि एवं भाजपा की भूमिका:
मुख्य वक्ता खूबचन्द परख,अध्यक्षता दिलीप वर्मा।
इन सभी विषयों पर अपना वक्तव्य कार्यकर्ताओं को दिया। इस अवसर पर उत्तम गिडिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजकिशोर खण्डेलवाल,भाजपा महामंत्रीद्वय कृष्ण कुमार द्विवेदी,भारत भूषण ठाकुर,कोषाध्यक्ष पवन गुप्ता,उपाध्यक्ष ढालसिंग साहू, दयाशंकर खण्डेलवाल, चुनु साहू,श्रीमती सुशीला रावटे,भाजपा मीडिया प्रभारी अविनाश त्रिपाठी,मंत्री गयादास साहू,पूर्व महामंत्री देवनारायण कुम्भकार,मोहन जैन,पुरषोत्तम ठाकुर,भाजयुमो मण्डल प्रभारी आशीष द्विवेदी,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष विमल यादव,जनपद सदस्य रामाधार हिरवानी,पार्षद मोहसिन खान,पार्षद धर्मेंद्र साहू,पार्षद सुरेश नेताम,श्रीमती कमलेश सारस्वत,श्रीमती कुंजलता हरमुख,श्रीमती प्रतिभा यादव,श्रीमती श्यामादेवी निवरे,काशी निषाद,संदीप मेश्राम,एवं समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,शक्तिकेन्द्र प्रभारी, सह प्रभारी,बूथ अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।