BY: DURGA PAL
रायपुर: आज वन मंत्री तथा दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने भिलाई नगर के वार्ड क्रमांक-3 में 75 लाख रुपये की लागत से बनने वाले छात्रावास और वार्ड क्रमांक-7 में 25 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। वन मंत्री श्री अकबर ने कहा कि इस छात्रावास के बन जाने से छात्रों को भिलाई जैसे एजुकेशन हब में रहकर पढ़ाई करने के लिए अच्छी सुविधा मिलेगी। मंत्री ने कहा कि भिलाई में शैक्षणिक अधोसंरचना को बेहतर करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है शिक्षा के क्षेत्र में एवं युवकों को आगे बढ़ाने के लिए अनेक कार्य शासन द्वारा किए गए हैं। इसी तरह सामुदायिक भवन के बन जाने से वार्डवासियों को सामाजिक कार्यों के लिए बेहतर सुविधा मिल सकेगी। मंत्री ने कहा कि भिलाई में अधोसंरचना को बेहतर करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है शिक्षा, स्वास्थ्य, सौंदर्यीकरण, आजीविकामूलक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए अनेक कार्य शासन द्वारा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शहरी क्षेत्रों में भी स्व-सहायता समूह को आगे बढ़ाकर आजीविका मूलक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। स्व-सहायता समूह को आगे बढ़ाने के लिए नगरीय क्षेत्रों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक महत्वपूर्ण पहल की गई है।