BY: RAVI BHUTDA
रायपुर: केंद्रीय इस्पात एवं खनन राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते कांकेर सांसद मोहन मण्डावी, पूर्व मंत्री केदार कश्यप के साथ दो दिवसीय दंतेवाड़ा जिला प्रवास पर पहुँच कर बैलाडीला-बचेली के विभिन्न खदानों का निरीक्षण कर एनएमडीसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। फग्गनसिंह कुलस्ते एवं मोहन मण्डावी ने कहा की बैलाडीला के लौह खदान से विश्व प्रसिद्ध लोहा मिलता है। उत्पादन की अधिक बढ़ोतरी को लेकर चर्चा की गई।खनन को लेकर आ रही समस्याओ से केंद्र को अवगत कराए जाने के बात कही गई। वही श्री कुलस्ते ने कहा कि बस्तर आदिवासी बाहुल्य जिला है। केंद्र सरकार हमेशा से आदिवासियों एवं वनवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाती है।



