BY: RAVI BHUTDA
बालोद: डौंडीलोहारा एसडीएम ऋषिकेश तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। उन्होंने जिला मुख्यालय स्त्तिथ निवास स्थान में ही आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया था। आरटीपीसीआर कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। श्री तिवारी होम आईसोलेट हो चुके हैं। जहां उनका इलाज़ जारी हैं। वही अब बालोद जिले में कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 880 हो गई हैं और आंकड़ा 8606 पहुच चुका हैं। वही कोरोना से 72 मरीजो की मौत हुई हैं।