BY: एजेंसी
नई दिल्ली: आने वाले सालों में दिग्गज टेक कंपनी ऐपल कारों की दुनिया में कदम रखने वाली है. खबर आ रही है कि कंपनी साल 2024 तक कारों का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है. एडवांस बैटरी टेक्नोलॉजी से लैस ये एक पैसेंजर कार होगी. खबरों से तो ऐपल प्रोजेक्ट टाइटन के नाम से साल 2014 से ही ऑटो सेक्टर में एंट्री करने को लेकर काम कर रही है. कार के डिजाइन को लेकर कंपनी पहले काम कर रही थी, उसके बाद कंपनी ने कार के सॉफ्टवेयर को तैयार करने में अपना ज्यादा वक्त दिया है.
कुछ समय से ऐपल ने इस प्रोजेक्ट पर काफी तेजी से काम किया है. वहीं अब कंपनी का टार्गेट कस्टमर्स के लिए उपयोगी एक व्हीकल बनाने का है. ऐपल ने अभी अपनी इस योजना को पब्लिक नहीं किया है. ऐपल का प्लान मूल रूप से एक ऐसी नई बैटरी डिजाइन करना है जो बैटरी की लागत को काफी कम कर दे और कार की रेंज में इजाफा कर दे. एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. दो साल पहले कंपनी के पूर्व वरिष्ठ एंप्लॉई डोग फील्ड ने कंपनी में वापसी की और इस खास प्रोजेक्ट के लिए करीब 200 लोगों की एक टीम तैयार की.