BY: एजेंसी
नई दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट आ गई थी और बुधवार को भी यह ट्रेंड जारी रहा। बुधवार को सोना 252 रुपये गिरकर 49,506 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। मंगलवार को इससे पहले सोने का भाव 49,758 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी का भाव भी 933 रुपये गिरकर 66,493 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,868 डॉलर और चांदी 25.53 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर बोले गये।
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों से दूरी बनाई जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 71 रुपये की गिरावट साथ 50,010 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2021 के महीने में डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 71 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,010 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 10,729 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,873.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी की वायदा 209 रुपये की तेजी के साथ 67,080 रुपये प्रति किलो पहुंच गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च 2021 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 209 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,080 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 13,631 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.65 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। सोना गहरे संकट में काम आने वाली संपत्ति है, मौजूदा कठिन वैश्विक परिस्थितियों में यह धारणा एक बार फिर सही साबित हो रही है। कोविड-19 महामारी और भू-राजनीतिक संकट के बीच सोना एक बार फिर रिकॉर्ड बना रहा है और अन्य संपत्तियों की तुलना में निवेशकों के लिए निवेश का बेहतर विकल्प साबित हुआ है।