BY: एजेंसी
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे हैं. रणबीर कपूर ने अब खुलासा किया है कि अगर कोरोना महामारी नहीं फैली होती तो उनकी आलिया भट्ट के साथ शादी हो गई होती. आलिया और रणबीर काफी समय से एक दूसरे को डेट करते आ रहे हैं लेकिन शादी को लेकर पहली बार रणबीर कपूर ने इतना खुलकर बयान दिया है. इतना ही नहीं आलिया की तारीफ करते हुए रणबीर ने यह भी कहा कि आलिया उनसे ज्यादा कामयाब और सफल हैं. आलिया के सामने रणबीर खुद को कम ही आंकते हैं.

रणबीर ही नहीं बल्कि आलिया उनके पूरे परिवार के बेहद करीब हैं. आलिया को अकसर कपूर परिवार के पार्टियों और फैमिली पार्टियों में देखा जाता है. इतना ही नहीं नीतू कपूर अभी से आलिया को अपनी बहू की तरह देखती हैं. आलिया के साथ तस्वीर शेयर से लेकर उनकी पोस्ट पर भी नीतू जमकर कमेंट करती हैं. रणबीर की बहन रिद्धिमा भी आलिया से जुड़ी हुई हैं.
आलिया अपनी शादी की खबरों और अफवाहों पर कई बार बोलती नजर आ चुकी हैं वहीं रणबीर ज्यादातर पर्सनल सवालों पर बोलना पसंद नहीं करते हैं. इससे पहले आलिया ने कई इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है और अभी वह काफी छोटी हैं. आलिया ने यहां तक कहा है कि वह अभी शादी को लेकर नहीं सोच रही हैं. हालांकि अब माना जा रहा है कि ये दोनों भी जल्द शादी प्लान कर सकते हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि लॉकडाउन में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ ही रह रहे थे. रणबीर ने आलिया का हेयर कट भी किया था. रणबीर के पिता ऋषि कपूर के निधन के वक्त भी आलिया पूरे परिवार के साथ दिखीं. अवॉर्ड इवेेंट और तमाम पार्टी में दोनों एक साथ ही दिखाई देते हैं. रणबीर आलिया को पिछले साथ क्रिसमस पर कपूर खानदान के स्पेशल फैमिली डिनर पर भी साथ ही लेकर पहुंचे थे.