राजनांदगांव. जिले में लॉकडाउन के समय भी शराब तस्करी का मामला कम नही हो रहा है। लगातार पुलिस शराब तस्करों को पकड़ रही है इसके बाद भी तस्कर अवैध शराब बेचने से बाज नही आ रहे हैं। शनिवार को भी डाेंगरगांव पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन करते 30 पौवा महाराष्ट्र की देशी शराब के साथ नरेश कुमार ग्राम चिरचारीखुर्द को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी शिवेन्द्र राजपूत ने नगर सहित अंचल के विभिन्न क्षेत्राें, सार्वजनिक स्थानाें एंव कोरोना महामारी कोविड 19 के मद्देनजर चौक चौराहाें में अवैध शराब कारोबारियाें के कारोबार पर रोक लगाने के लिये पुलिस टीम एवं मुखबीर तैनात कर शराब कारोबारियाें की छोटी सी छोटी हरकताें पर नजर रखी जा रही है इसी दरमियान सूचना मिली कि समीपस्थ ग्राम सोमाझिटिया मोड़ में सडक पर एक व्यक्ति अवैध रूप से एक स्कूटी में शराब परिवहन कर रहा है। सूचना पर पुलिस कार्रवाई करते हुए एक काले रंग की मोपेड के साथ नरेश कुमार को महाराष्ट्र का देशी शराब संतरी 30 पौवा, जिसकी अनुमानित कीमत 1560 रूपया है, को जप्त किया गया। आरोपित के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
20 लीटर कच्ची शराब के साथ धरा गया तस्कर
सहायक आयुक्त आबकारी नवीन कुमार तोमर ने चिचोला में विशेष अभियान चलाकर शराब की अवैध बिक्री पर नकेल कसी। जिसके तहत विकासखंड घोरतलाव के सुनील मंडावी पिता जगन्नाथ के रिहायशी भवन से तलाशी के दौरान नीले रंग के प्लास्टिक जरीकेन में 20 लीटर महुआ शराब बरामद की गई जिस पर आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी है।