BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे गुरुवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले के नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने नगरीय निकायवार शहर की साफ सफाई व्यव्स्था, तालाबों के रखरखाव, गौठान निर्माण कार्य, गोधन न्याय योजना, गोबर क्रय एवं अन्य कार्य, भवन अनुज्ञा एवं नियमितिकरण ,पौनी पसारी योजना और निदान-1100 आदि की प्रगति की समीक्षा की।कलेक्टर ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से नगरो को स्वच्छ बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। ताकि लंबे समय तक नागरिकों को उसका लाभ मिल सके। उन्होने टीम भावना के साथ गंभीरतापूर्वक कार्य करने की बात कही। कलेक्टर ने प्रथम चरण में नगर पालिका बालोद को स्वच्छ बनानें हेतु “स्वच्छ बालोद” के लिए प्लानिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कचरा संग्रहण एवं उसका निपटान की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगरीय निकायों में गौठान निर्माण और गोधन योजना के तहत गोबर खरीदी ,वर्मी कम्पोष्ट निर्माण और विक्रय तथा गोबर से अन्य उत्पाद की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है इसका क्रियान्वयन जिम्मेदारीपूर्वक सुनिश्चित करें। उन्होंने नगरीय निकायों के तालाबों की जानकारी ली और रखरखाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने भवन अनुज्ञा एवं नियमितीकरण, पौनी पसारी योजना तथा निदान-1100 का भी समीक्षा की। बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुब्रत प्रधान सहित नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आदि मौजूद थे।