BY: RAVI BHUTDA
बालोद: प्रदेश नेतृत्व ने गुरुवार को भाजपा के प्रदेश से सभी जिलों के प्रभारी नियुक्त किया हैं। भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश यादव को गरियाबंद जिले की जवाबदारी दी गई हैं। राकेश यादव पूर्व में मंडल से लेकर जिला के महामंत्री, बालोद नगर पालिका अध्यक्ष जैसे दायित्व में रहे चुके हैं। नई जवाबदारी मिलने पर राकेश यादव ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा हैं कि अपने पूरे सामर्थ्य से पार्टी को मजबूत करने के लिए बालोद सहित गरियाबंद जिला में लगूंगा।