रायपुर: विकासखंड स्तरीय प्राथमिक पी एल सी द्वारा 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक संकुल स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई।धरसीवां विकासखंड (शहरी ) रायपुर के अंतर्गत आने वाले 17 संकुलों में क्रमशः चार दिनों तक बिग बुक से संबंधित कार्यशाला में विषयवार शिक्षकों को बिग बुक के बारे में बताया गया। साथ ही पीएलसी सदस्यों द्वारा मोनिटरिंग भी गई। बिग बुक निर्माण के उद्देश्य, एवं शाला के बच्चों के लिए इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कोरोना के समय चूंकि शाला बंद है तो वर्तमान में इसका उपयोग मोहल्ला क्लास तथा ऑन लाईन क्लास में करने के सुझाव दिए गए। सभी शिक्षकों ने उत्कृष्ट बिग बुक सामग्री का निर्माण किया।

इस कार्यशाला के आयोजन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी आदरणीय संजय पूरी गोस्वामी और विकासखंड शहरी स्त्रोत समन्वयक आदरणीय शिरीष तिवारी द्वारा उचित मार्गदर्शन दिया गया। और प्रत्येक कार्यशाला में उनकी उपस्थिति से सभी पी एल सी सदस्यों और शिक्षको का उत्साहवर्धन हुआ। कार्यशाला के आयोजन में सभी संकुल समन्वयकों का सहयोग उल्लेखनीय रहा। श्रीमती रीता मंडल का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। पी एल सी के सदस्यों में, डॉ शिप्रा बेग (अध्यक्ष) अनुपमा पांडे ( उपाध्यक्ष) सुचिता साहू (सचिव), तथा ,अन्य सदस्यगण श्रीमती अंकिता तिवारी, रंजना आतरम ,विजिया शर्मा,नंदिनी वर्मा, हसरत इरफान, मीनाक्षी मेश्राम, महेंद्र पटेल, महेंद्र चंद्राकर, अब्दुल आसिफ खान, गायत्री जांगड़े,और बरखा शर्मा द्वारा कार्यशाला में मोनिटरिंग की गई।साथ ही बिग बुक के सम्बंध में विस्तार से जानकारी भी प्रदान की।
