BY: RAVI BHUTDA
बालोद: देशी -विदेशी मदिरा व कच्ची महुआ शराब की अवैध व्यवसाय पर जिले के दल्लीराजहरा वृत प्रभारी एसआर भांडेकर व आबकारी आरक्षक देवप्रसाद पटेल, दिगंबर बुरा व बालोद वृत्त टीम के संयुक्त सतत कार्यवाही से अवैध शराब विक्रेताओं के मध्य हड़कंप मचा हुआ है। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी अशोक सिंह के मार्गदर्शन पर गत दिनों छापामार कार्यवाही करते हुए दल्लीराजहरा नगर में वार्ड क्रमांक-2 निवासी गुरुचरण सिंह उर्फ दददू के अधिपत्य से 25 पौव्वा देशी मदिरा एवं वार्ड क्रमांक 4 टेबलरसीट निवासी अमित कुमार, पिता स्व० अशोक कुमार के यहां से 18 पौव्वा देशी शराब जब्ती कर आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत प्रकरण कायम किया गया। वहीं दूसरी तरफ, बस स्टैंड वार्ड 24 निवासी जीवन यादव होटल, वार्ड 19 निवासी प्रताप चौधरी के यहां तलाशी लिए जाने पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामाग्री नहीं मिलने पर केवल तलाशी पंचनामा बनाया गया है। इससे पहले भी विभाग द्वारा दल्लीराजहरा में इसी तरह की और भी कार्रवाई की जा चुकी है। सतत कार्रवाई से अवैध शराब व्यवसायियों में विभाग का डर देखा जा रहा है। इस कार्यवाही में दल्लीराजहरा आबकारी वृत प्रभारी तथा स्टाफ आरक्षक के साथ बालोद जिला सहायक आबकारी अधिकारी बीएस राठौर, प्रधान आरक्षक भोजराम रत्नाकर, आरक्षक ताम्रध्वज ठाकुर साथ थे।