प्रतिदिन संकेत के लिए बनाई गई 125 सील भी जप्त 4 अड्डो से 60 हजार नगद जप्त
दुर्ग । दुर्ग पुलिस द्वारा कल सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 अड्डों पर दबिश दी गई। आरोपियों के पास से 60 हजार 710 रुपए नगद एवं 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों में तीन महिला सटोरिया भी शामिल है। संगठित करके खिलाया जा रहा था । सट्टा लाखों की सट्टा पट्टी सहित 125 सील भी जब किए गए हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि लगातार अवैध कारोबारियों के खिलाफ दुर्ग पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कल दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों से सट्टा खिलाए जाने की सूचनाएं मिल रही थी। इस पर से प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक निशांत पाठक के साथ अलग अलग टीम बनाकर दबिश दी गई । जिस पर आपापुरा दुर्ग से सट्टा खिलाते हुए 5 लोगों को पकड़ा गया । जिसमें 3 महिलाएं एवं तो पुरुष सम्मिलित है। इसी अड्डे से 125 सील भी जब किए गए हैं। जिसका प्रयोग सट्टा पर्ची में किया जा रहा था । प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग संकेत चिन्ह युक्त सील बनाकर सुनिश्चित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त गया नगर, चंडी मंदिर चौक बजरंग नगर से भी अलग-अलग कार्यवाही कर लाखों की सट्टा पट्टी एवं नगर राशि जब की गई है । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश बागड़ा, उपनिरीक्षक पवन देवांगन, सहायक उपनिरीक्षक आर एल वर्मा,, प्रधान आरक्षक नरेंद्र सिंह ,राजेंद्र वानखेडे, संतोष पांडे ,महिला प्रधान आरक्षक एलिजाबेथ कुजूर, चंपा यादव, आरक्षक सुरेंद्र, जावेद, प्रदीप ,हरीश, वीर , फारुख की भूमिका महत्वपूर्ण रही है । पकड़े गए आरोपियों में मेनका सपहा 32 साल , चुकून सर्वा 28 साल, विमला सपहा 40 साल, शेखर सहाय 51 साल, बरातू उर्फ मनोहर अली 62 साल , चंडी मंदिर दुर्ग से पकड़े गए आरोपियों में सुरेंद्र यादव 32 साल, संदीप यादव 20 साल, गया नगर से डोमेंद्र मिश्रा 73 साल, रूपचंद बनवासी 60 साल, बजरंग नगर से बंसीलाल सिन्हा 52 साल , राम निर्मलकर 29 साल विक्की उर्फ देवेंद्र 28 साल, केवल साहू 30 साल को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है।