BY: संजु महाजन
खैरागढ़: वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ी भाषा संस्कृति के प्रति लोगों में रुझान की कमी के चलते छत्तीसगढ़ के जाने-माने उभरते कलाकार आई लव यू 2 फिल्म के सेकंड हीरो व कई ऐसे छत्तीसगढ़ी एल्बम धार्मिक एल्बम में नजर आने वाले सुपरडुपर हिट एल्बम के कलाकार प्रदीप देवांगन और फिल्म एवं एल्बम निर्माता मुकेश नंद धीवर (मुक्कू माही) ने छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति को संजोते हुए छत्तीसगढ़ के भाषा व संस्कृति के बारे में प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी दी। कलाकार मुकेश नंद धीवर चैनल के माध्यम से संदेश देते हुए कहा कि आने वाले समय में भगवान श्री जगन्नाथ जी पावनधारा धाम पांडादाह के क्षेत्र में बहुत जल्द छत्तीसगढ़ी फिल्म व एल्बम की शूटिंग के लिए पहुंचने का आश्वासन दिया।
चैनल के माध्यम से संजू महाजंन से वार्तालाप करते हुए आई लव यू 2 के सेकंड हीरो प्रदीप देवांगन जी ने छत्तीसगढ़ी में संदेश दिये कि हमन छत्तीसगढ़िया होके अपन मातृभाषा अउ संस्कृति ला नहीं भुलाना चाहिए, हमर सबके जिम्मेदारी हावे की हमर भाषा और संस्कृति ला बनाए रखें।