रायपुर । राजधानी की जनकल्याकारी एवं समाजसेवी संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी रामनगर जरूरतमंदो को मुलभुत सुविधाओं की पूर्ति हेतु विगत 98 दिनों से लगातार संस्था कार्यालय में स्टॉल लगाकर दोनों समय (दोपहर एवं रात्रिकालीन) का गर्म पोष्टिक भोजन वितरण कर रही है। साथ ही उनके अन्य आवश्यक्ताओं की पूर्ति करने हेतु दैनिक जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति के सामान भी मुहैय्या करवा रही हैं।
मो. सज्जाद खान ने बताया कि मानव जीवन में मानवता और इंसानियत का रहना अति आवश्यक है। इसी उद्देश्यों की पूर्ति हेतु संस्था अपने कर्तव्यो दायित्वों का निर्वहन करते हुए आ रही है। संस्थापक के नेतृत्व में पूरी सुरक्षा के साथ सदस्यों द्वारा 23 मार्च से निरंतर कच्चा राशन, अनाज, सब्जियां, गर्म भोजन वितरण करते हुए आ रही है।
आज के कार्यक्रम में मोहम्मद सज्जाद खान के साथ सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, ज़ुबैर खान, फ़राज खान,अफजाल खान दिव्यांस शर्मा, मंतशा खांन एवं अन्य उपस्थित थे।