BY: RAVI BHUTDA
बालोद: 1 दिसम्बर को खाद्य विभाग ने थोक में स्थानांतरण आदेश जारी किया था। जिसमें 54 खाद्य निरीक्षक एवं 10 सहायक खाद्य अधिकारीयों को इधर से उधर किया गया था। जिसमें बालोद जिले के खाद्य विभाग में सहायक खाद्य अधिकारी के पद पर पदस्थ विजय किरण का स्थानांतरण सूरजपुर में प्रभारी खाद्य अधिकारी के पद पर किया गया हैं। तबादला आदेश को जारी हुए 26 दिन हो गए हैं। इतना ही नही स्थानांतरण आदेश के पश्चात 14 दिसंबर 2020 को पत्र क्रमांक एफ 1-42/2020/29-1 आदेश जारी करते हुए नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु तत्काल प्रभाव से एकपक्षीय भारमुक्त किया गया था। बावजूद उक्त एकपक्षीय भारमुक्त के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए नियम कायदों को ताक में रख सहायक खाद्य अधिकारी विजय किरण ने अब तक नवीन स्थल सूरजपुर में पदभार ग्रहण नही किया हैं। हो सकता है, शायद उनका बालोद जिले से मोह नही छूट रहा। मामले में जब विजय किरण से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो कोरोना पॉजिटिव आये थे। जिसके बाद वे होम आईसोलशन में थे और इलाज जारी था। इसके अलावा अभी धान की खरीदी शुरू है, इसीलिए कलेक्टर सर ने मुझे अभी रिलीव नही किया हैं। जब वे रिलीव करेंगे मैं सूरजपुर ज्वाइन कर लूंगा। आपको बता दे कि 14 दिसंबर को जारी पत्र क्रमांक एफ 1-42/2020/29-1 में साफतौर पर भार से मुक्त होकर नवीन स्थल पर ज्वॉइन करने आदेश जारी किया गया हैं। साथ ही जारी आदेश पत्र में यह भी कहा गया है कि आगामी माह का वेतन आहरण उनके नवीन पदस्थापना स्थल पर किया जावे। अब देखने वाली बात होगी कि सहायक खाद्य अधिकारी विजय किरण का वेतन कहा से उन्हें प्राप्त होता हैं। बहरहाल आदेश की अनदेखी कर नवीन स्थल पर अब तलक उक्त अधिकारी का ज्वाइन नही करना समझ से परे हैं।

