BY: MUKESH SHARMA
रायपुर: देवांगन युवा शक्ति छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में माँ परमेश्वरी भवन टिकरापारा गभरापारा रायपुर में रविवार 27 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था.
इस कार्यक्रम में देवांगन समाज के गौरव 10 नारी शक्ति का सम्मान हुआ, डिजिटल रंगोली प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर लगभग 100 प्रतिभागी का सम्मान किया गया. 15 डांस करने वाले सामाजिक बच्चों सहित 30 सामाजिक जनों का भी सम्मान किया गया.

युवा शक्ति के अध्यक्ष/सचिव चन्दू देवांगन /मनोहर देवांगन ने मिडिया को जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में टिकरापारा महिला मंडल का अहम योगदान रहा. कार्यक्रम में महिला प्रदेश अध्यक्ष किरण देवांगन, उपाध्यक्ष शारदा देवांगन, चम्पा से राजकुमारी देवांगन, दुर्ग से रमा देवांगन, बिरगांव से श्रधांजलि देवांगन, उर्मिला देवांगन, पूर्व जिला अध्यक्ष सकुन्तला तरार, रायपुर जिला से संरक्षक मेघनाथ देवांगन, अध्यक्ष ईश्वर देवांगन दुर्ग से थाईलैंड, भूपेन्द्र देवांगन, चंपालाल, चन्द्रभान, रामशरण, संजू, खेदु राम, बेदराम, दिनेश , श्रीकांत, देवांगन समाज के लोग उपस्थित थे.
