ज्योतिषाचार्य: पं. शंकरानंद शर्मा महराज
✍????नीलम हीरे के बाद बहुमूल्य रत्न है। नीलम मुख्यतः शनि गृह की पीड़ा शांत करने के लिए धारण किया जाता है। कुम्भ और मकर राशि वालों के लिए नीलम धारण करना लाभकारी होता है ज्योतिषाचार्य पं. शंकरानंद शर्मा ने बताया कि नीलम को धारण करने से पहले ज्योतिषी से अवश्य सलाह लें इसका मुख्य कारण यह है कि नीलम सभी लोगों को फायदा नहीं देता, इसके धारण करने पर परिणाम इस पार या उस पार के हो सकते हैं अर्थात या तो बहुत सफलता या फिर असफलता, धारण करने के बाद यदि परिणाम उलटे आएं तो इसे बिलकुल धारण न करें। नीलम धारण करने से मानसिक शांति बनी रहती है, आप जल्दी बातों से तनावग्रस्त नहीं होते। नीलम धारण करने से शनि की साढ़ेसाती से भी राहत मिलती है। राजनेताओं और राजनीति से जुड़े लोगों के लिए नीलम राम-वाण है। हड्डी से जुड़े रोगों या लकवा जैसे रोगों में नीलम लाभकारी पाया गया है……!!

अपने नगर में, ग्राम में, परिवार में निशुल्क श्रीमद्भागवत, श्रीमद्देवीभागवत, राम कथा शिव कथा,ज्योतिष शास्त्र, वास्तुशास्त्र, वैदिक अनुष्ठान व समस्त धार्मिक कार्यो के लिए सम्पर्क करें
✍????आचार्य:- पं. शंकरानंद शर्मा जी महराज
संपर्क सूत्र:- 8085054922, 8120544994