सुपेला थाना किया गया सैनिटाइज
दुर्ग । जिले में आज दोपहर को मिली रिपोर्ट में 5 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। सभी 5 मरीज बीएसएफ सेक्टर 6 के जवान है। जिन्हें कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करने स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है।
जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि रायपुर से प्राप्त रिपोर्ट में आज 5 मरीजों की पुष्टि की गई है। सभी पांच बीएसएस सेक्टर 6 के जवान है। सभी जवानों को इलाज के लिए जिला कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती किया जाएगा। वही कल रात को सुपेला थाना के प्रधान आरक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्राइमरी कांटेक्ट में रहे चार पुलिस कर्मियों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। सभी चार का सैंपल जांच के लिए कर लिया जाएगा । सुपेला थाना प्रभारी गोपाल बिष्ट ने बताया कि थाने को पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया गया है। थाने के कार्य सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया जा रहा है। अति आवश्यक रिपोर्ट पर ही प्रार्थी को थाने में आने की अनुमति दी गई है।