BY: एजेंसी
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को एक बड़े सम्मान से नवाजा। आइसीसी द्वारा इस दशक के अवार्ड की घोषणा की गई। इसमें 2011 में बतौर कप्तान धोनी के लिए गए एक फैसले के लिए उनको ‘आईसीसी स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ़ दा डीकेड’ दिए जाने की घोषणा की। इंग्लिश बल्लेबाज को रन आउट दिए जाने के बाद धोनी ने अपनी अपील वापस लेते हुए उनको दोबारा बल्लेबाजी का मौका दिया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने इस दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के नामों की घोषणा कर दी है. विराट कोहली इस दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए ‘सर गैरीफ़ील्ड सॉबर्स अवॉर्ड’ के लिए नामित किए गए हैं. इसके अलावा कोहली को ‘ओडीआई क्रिकेटर ऑफ़ दा डीकेड’ अवॉर्ड के लिए भी चुना गया है.