BY: एजेंसी
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से पैसा निकालकर खर्च करते हैं और उतना ही पैसा निकालते हैं जितनी की आपको जरूरत है. अगर आप बगैर बैलेंस की जानकारी रखे बगैर पैसे निकालते हैं तो आपको बैंक को जुर्माना भरना पड़ सकता है. बैंक कम बैलेस में एटीएम से पैसा निकालने में पैसा वसूलता है. कई बार ग्राहक खाते में कम पैसा होने पर भी पैसा निकालते हैं, उन्हें जानकारी नहीं होती कि उन्होंने कितना पैसा खर्च कर दिया और कितना बाकि है. ऐसे में ट्रांजेक्शन फेल होने पर ग्राहकों को बैंक को पैसा चुकाना पड़ता है. अगर आपके खाते में पैसा नहीं है और एटीएम से आप पैसा निकालने की कोशिश करते हैं तो बैंक आपसे चार्ज वसूलते हैं. अलग – अलग बैंक इस नियम के आधार पर अलग-अलगा चार्ज वसूलते हैं. एटीएम स्क्रीन पर जब insufficient funds लिखा मैसेज आता है तो यह महंगा पड़ता है. भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, यश बैंक, समेत कई बैंक हैं. आपके लिए यह जानना जरूरी है कि कौन सा बैंक कितना चार्ज वसूलता है. सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अगर एटीएम ट्रांजेक्शन फेल होता है तो आपको 20 रुपए जुर्माने के रूप में भरना पड़ता है. यह रकम आपको जीएसटी के साथ चुकाना पड़ता है.
एचडीएफसी बैंक ट्रांजेक्शन फेल होने पर 25 रुपए वसूलती है. इस पैसे के साथ टैक्स भी देना पड़ता है. सरकारी से प्राइवेट हुए आईडीबीआई बैंक ट्रांजेक्शन फेल होने पर 20 रुपये वसूलती है. इसी तरह लगभग सभी बैंक 20 से लेकर 25 रुपये वसूलते हैं जिसमें टैक्स अलग से देना पड़ता है.