BY: एजेंसी
नई दिल्ली: एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार का निकाह हो चुका है। 25 दिसंबर को दोनों ने निकाह किया। सोशल मीडिया पर रिसेप्शन और निकाह के कई वीडियो और फोटोज वायरल हुए। निकाह के बाद गौहर खान ने रविवार को शौहर जैद दरबार संग कुछ तस्वीर शेयर की।

शादी के बाद गौहर खान के चेहरे पर ग्लो साफ नजर आ रहा है। दोनों ही फोटो में मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। दोनों ने ही ग्रे कलर की टी शर्ट पहनी हुई है। जैद की टी शर्ट पर ‘हबी’ लिखा है और गौहर की टी शर्ट पर ‘वाइफी’ लिखा है। फोटोज के कैप्शन में गौहर खान ने ब्लैक कलर की हार्ट इमोजी बनाई।
चिक्सा, मेहंदी और संगीत के बाद दोनों ने एक-दूसरे के लिए ‘कुबूल है’ कहा। सेलिब्रेशन के दौरान जैद दरबार के पिता इस्माइल दरबार ने पत्नी संग कई गाने गाए। कुशाल टंडन ने कहा, “दोस्तों, क्या चांस बना है। मैं एक जगह जा रहा हूं और देखिए मुझे फ्लाइट में अपनी एक पुरानी अच्छी दोस्त मिली, जिसकी हाल ही में शादी हुई है। वह मेरे बराबर में बैठी है। ये बाई चांस हुआ है कि हम दोनों मिले हैं, मैं उसे स्टॉक (घूर) नहीं कर रहा था।” कुशाल आगे कहते हैं कि शायद मुझे आपको असलियत में मुबारकबाद देनी थी। आपके लिए मैं बहुत खुश हूं। शादी मुबारक गौहर खान। कुशाल टंडन ने गौहर खान से मिलना एक हसीन इत्तेफाक बताया है। गौहर निकाह के बाद काम पर वापसी कर चुकी हैं। उनके पास हनीमून पर भी जाने का समय नहीं है। हाल ही में गौहर खान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं।