BY: एजेंसी
नई दिल्ली: अमेजन प्राइम वीडियो ने मंगलवार को ‘द फैमिली मैन’ सीजन 2 का पहला पोस्टर जरूर रिलीज कर दिया। बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी ने साल 2019 में सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था। ये सीरीज़ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की गई थी। मनोज वाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया था. जानकारी दी गई कि नए साल 2021 में इसके लीड किरदार श्रीकांत तिवारी और शारिब हाशमी एक बड़े और घातक मिशन पर निकलेंगे। राज और डीके द्वारा निर्मित और निर्देशित ‘द फैमिली मैन 2’ में प्रियमणि और शरद केलकर भी दिखाई देंगे। साउथ की सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी भी डिजिटल दुनिया में अपनी बोहनी इस सीरीज से कर रही हैं।

अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज ‘द फैमिली मैन’ सीज़न 2 का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया है। इस पोस्टर में 2021 के समय के साथ एक टाइम बम की तस्वीर दिखाई दे रही है जिसके ऊपर दो हाथ नज़र आ रहे हैं जो उस टाइम बम पर टेप लगा रहे हैं। टाइम बम के पास मनोज वाजपेयी और शारिब हाशमी की एक तस्वीर भी पड़ी है। हालांकि पोस्ट के साथ फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया तो सीरीज़ भी जल्द दर्शकों के सामने होगी।‘द फैमिली मैन’ एक थ्रिलर एक्शन-ड्रामा सीरीज़ है, यह एक मिडिल क्लास शख़्स श्रीकांत तिवारी की कहानी जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक विशेष सेल में एक स्पेशन एजेंट होता है। लेकिन इस दौरान वो अपने काम और परिवार के बीच कैसे सामंजस्य बिठाता है। ये कहानी जितनी मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक़ रखती है उतनी ही के टॉप क्लास जासूस की कहानी भी है।