BY: MUKESH SHARMA
राजनांदगांव/छुरिया: ग्राम चिरचारी खुर्द में समस्त ग्राम वासियों के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। प्रतिस्पर्धा में बड़ी संख्या में प्रतिभागी टीम शामिल हुए थे। क्रिकेट स्पर्धा में प्रथम स्थान डोंगरगांव की टीम रही। द्वितीय रानामटिया ,तृतीय मोहड और चतुर्थ नादिया की टीम रही। विजेता टीमों को अतिथियों ने पुरुस्कार प्रदान किया। क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व समाजसेवी घासी साहू, सरपंच श्रीमती चित्ररेखा साहू, पूर्व सरपंच कामता प्रसाद गंगबेर, राकेश रत्नाकर, मोती लाल यादव, गैंदलाल मालेकर समाज सेवी, देवेंद्र कुमार साहू सरपंच प्रतिनिधि, पूरन लाल साहू, खिलेश्वर साहू ,तेजू राम साहू समाजसेवी, मानबाई पंच ,भेष कुमार साहू, पुरुषोत्तम साहू, वीरेंद्र साहू ,देवराज निषाद, टीकम चंद्रवंशी, ओम प्रकाश साहू, पेमन सिन्हा, संजू निर्मलकर, युवराज सिन्हा, योगेश वाल्दे , गणेश सिन्हा, सुनील साहू, टालेश्वर मारकंडे, उमाशंकर मारकंडे, यादव राम साहू , महेश देवांगन( शिक्षक), भुनू राम साहू रुखम कुमार साहू एवं अन्य ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
