BY: RAVI BHUTDA
बालोद: तांदुला डेम के किनारे डुमरापठार की तरफ नर चीतल की मृत अवस्था में मिले जाने की सूचना वन विभाग को प्राप्त हुई। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने मृत चीतल का रीति रिवाज के साथ दाह संस्कार किया। मिली जानकारी अनुसार बुधवार को तांदुला डेम के किनारे डुमरापठार क्षेत्र की तरफ नर चीतल के मृत अवस्था में जमीन पर पड़े होने की सूचना वन विभाग को मिली। जिसके बाद वन विभाग ने पशु चिकित्सक के जरिये नर चीतल का पोस्टमार्टम करवाया। जिसके पश्चात दल्लीराजहरा रोड़ पर स्तिथ पड़ाव डिपो में नर चीतल का दाह संस्कार किया गया। बालोद वन परिक्षेत्र अधिकारी रियाज खान ने बताया कि चीतलो के वर्चस्व की लड़ाई में मृत नर चीतल घायल हुआ है। क्योकि उसकी आंख के पास गंभीर चोट आई थी। जिसकी वजह से ही उसकी मृत्यु हुई हैं।

