BY: RAVI BHUTDA
बालोद: जिले के वनमण्डाधिकारी मयंक पांडे हाथी प्रभावित क्षेत्रो का लगातार दौरा कर रहे हैं। बुधवार को डीएफओ मयंक पांडे ने ग्राम पुत्तरवाही व धोबनी सहित आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर दौरा किया। जहां श्री पांडे ने हाथी सर्चिंग टीम को विशेष दिशा निर्देश दिए। डीएफओ मयंक पांडे के साथ एसडीओ दल्लीराजहरा डीके सिंह भी मौजूद रहे। डीएफओ मयंक पांडे ने हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों से कहा कि हाथियो की वनो में उपस्थिति के दौरान वनो में न जाए। हाथियो को खाने पीने की वस्तु न दे न किसी को देने दे। घरो में न शराब बनाएं न बनाने दे। क्योकि शराब और शराबियों से हाथी आकर्षित होता है और उन पर हमला करते है।

श्री पांडे ने ग्रामीणों से आगे कहा कि हाथियो को भगाने के लिए पटाखे न फोड़े, हाथियो को भगाने से वे उग्र होकर और अधिक हानि पहुचा सकते है। हाथियो को पत्थर आदि से न मारे, क्योकि हाथियो में बदला लेने का स्वभाव होता है। बदला लेने के लिए मारने डाटने वालो को दूर तक ढूढ़ने जाते है और उन पर हमला कर देते है। डीएफओ श्री पांडे ने कहा कि वन विभाग के कर्मचारी लगतार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं।